दोस्तों! JCB मशीन के बारे में तो आप सब जानते ही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘JCB ki khudai’ खूब वायरल हुई थी।लगभग पूरी दुनिया में इसका उपयोग किया जाता है और आमतौर पर इसका उपयोग खुदाई के लिए ही किया जाता है।
समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस , हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर हमारे साथ जुड़े।
दरअसल JCB एक ब्रिटेन की मशीन बनाने वाली कंपनी है और इस कंपनी की शुरुआत 1945 में बिना नाम के ही हुई थी, काफ़ी सोच विचार के बाद जब कोई नाम नहीं मिला तो इसका नाम इसके आविष्कारक ‘Joseph Cyril Bamford’ के नाम पर ही रख दिया गया| विश्व में JCB का निर्यात सबसे ज्यादा भारत से ही होता है।
पीला रंग लोगों को आकर्षित करता है, यही वजह है कि इसका रंग पीला होता है जिससे कि लोगों को दूर से पता चल जाए कि खुदाई का काम चल रहा है। पहले इसका रंग सफेद और लाल था पर बाद में इसे पीला कर दिया गया, जिससे रात में भी इसे आसानी से देखा जा सके। सिर्फ JCB ही नहीं और भी बहुत सारे commercial वाहनों में पीले रंग का उपयोग होता है।