दिल्ली में स्कूल बैग बनाने की फैक्ट्री में आग: 35 की मौत, बचाव कार्य जारी.




नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है भारत आइडिया के इस  नए संस्करण के समाचार लेख में। भारत आइडिया के पाठकों आज इस लेख में हम बात करेंगे दिल्ली में स्कूल बैग बनाने की फैक्ट्री में आग: 35 की मौत, बचाव कार्य जारी.

समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस , हमारे फेसबुक पेज को  लाइक कर हमारे साथ जुड़े। 



रानी झांसी रोड इलाके में अनाज मंडी स्थित फैक्ट्रीरविवार सुबह आग लग गई। हादसेमें 35 लोगों की मौत हो गई।दिल्ली दमकल विभाग के मुख्य अफसर अतुल गर्ग ने बताया कि अब तक हम 50 से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल चुके हैं।ज्यादातर लोग धुएं की वजह से प्रभावित हैं।डिप्टी फायर चीफ ऑफिसर सुनील चौधरी ने बताया- आग 600 स्क्वेयर फीट के प्लॉट में लगी है। यह एक फैक्ट्री है। वहां स्कूल बैग्स, बॉटल और अन्य मटैरियल रखे गए थे।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि तत्काल आवश्यक कदम उठाएं।




दरअसल दमकल विभाग के मुताबिक, आग सुबह5:22 बजे मिनट पर लगी। 30 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं। वहीं, लोकनायक अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर किशोर कुमार ने कहा कि हमें अब तक 14 शवमिल चुकेहैं, डॉक्टरों की टीम लगातार घायलों की देखरेख कर रही है।



आपकी इस समाचार पर क्या राय है,  हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।