नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है भारत आइडिया के इस नए संस्करण के समाचार लेख में। भारत आइडिया के पाठकों आज इस लेख में हम बात करेंगे बगदादी के गंदे अंडरवीयर बने उसकी जान के दुश्मन.
समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस , हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर हमारे साथ जुड़े।
दुनिया के लिए आंतक का पर्याय बन चुका इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी की शनिवार को अपने ही बंकर में अमेरिकी सेना से घिरा देख खुद को अपने शरीर में लगा बम से उड़ा लिया. उसके मौते के बाद उसकी 100 प्रतिशत पुष्टि के लिए अमेरिकी सौनिकों ने गुप्चर द्वारा चुराये उसके गंदे अडंरवीयर से किया. मुखबिर ने ही अमेरिकी सेना को दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी के गुप्त ठिकाने के बारे में बताया था.
मुखबिर ने ही दिया था बगदादी के ठिकाने का पूरा खाका
डेलीमेल से मिली खबरों के मुताबिक मुखबिर को अमेरिकी सेना की मदद कर रहे कुर्दिश सशस्त्र बल ने अपनी निगरानी में रखा था. इस मुखबिर ने इदलिब में स्थित बगदादी के ठिकाने का पूरा खाका सुरक्षा बलों के समक्ष पेश किया था और एक-एक कमरे के लेआउट के बारे में बताया था.शनिवार शाम को अमेरिकी सेना ने उत्तर पश्चिमी सीरिया के इदलिब प्रांत के बारिशा गांव में बगदादी के ठिकाने पर धावा बोला था. इस कार्रवाई में बुरी तरह से घिरने के बाद बगदादी ने खुद को कमर में बंधे विस्फोटक से उड़ा लिया था. उसके साथ तीन मासूम बच्चों की भी मौत हो गई थी.
दरअसल शनिवार को मौत से पहले बगदादी के ठिकाने पर हुई थी रेप
कुर्दिश डेमोक्रेटिक फोर्सेज के एक सीनियर अधिकारी पोलाट कान के मुताबिक शनिवार को बगदादी के ठिकाने पर हुई रेप के बाद मुखबिर ने हमें उसके डर्टी अंडरवेअर दिए थे, जिनसे डीएनए टेस्ट में मदद मिली और शव की पूरी तरह से पहचान हुई कि यह अबू बकर-अल बगदादी का ही था.यही नहीं मुखबिर ने अबू बकर-अल बगदादी का ब्लड सैंपल भी मुहैया कराया था. इन सैंपलों के जरिए ही अमेरिकी इंटलिजेंस अधिकारियों ने बगदादी के शव की पुष्टि की. ट्रंप ने भी बगदादी को ढेर करने में मदद के लिए कुर्द संगठन को धन्यवाद दिया है. रविवार को उन्होंने कहा था, 'कुर्द मिलिट्री ऑपकेशन में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी अहम जानकारियां दी थीं, जिनसे बड़ी मदद मिली.