एशेच सीरीज में स्टीव स्मिथ ने जरा एक और शतक सचिन को छोरा पीछे।




जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को शतक जमाकर जोरदार वापसी की. तीसरे एशेज टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए स्मिथ ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर जारी चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक लगाने में कामयाब रहे. यह स्मिथ के टेस्ट करियर का 26वां शतक है.

समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस , हमारे फेसबुक पेज को  लाइक कर हमारे साथ जुड़े। 



इसी के साथ स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बाद सबसे तेजी से 26 शतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए. स्टीव स्मिथ ने 121 पारियों में अपने 26 शतक पूरे किए, जबकि ब्रैडमैन ने सिर्फ 69 पारियों में 26 शतक जमाए थे. स्मिथ ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 136 पारियों में इतने शतक लगाए थे.





सबसे कम पारियों में 26 टेस्ट शतक

69 पारियां - डॉन ब्रैडमैन

121 पारियां - स्टीव स्मिथ

136 - पारियां- सचिन तेंदुलकर

144 - पारियां- सुनील गावस्कर

145 - पारियां- मैथ्यू हेडन



आपकी इस समाचार पर क्या राय है,  हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।