युवराज सिंह ने मचाया तहलका उड़े 29 छक्के देखें स्कोरकार्ड और पढ़ें पूरी खबर




नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है भारत आइडिया के इस  नए संस्करण के समाचार लेख में। भारत आइडिया के पाठकों आज इस लेख में हम बात करेंगे युवराज सिंह के बारे में जो ग्लोबल T20 कनाडा 2019 लीग में जबरदस्त खेल रहे हैं और जबरदस्त तरीके से छक्के चौके भी मार रहे हैं तो आइए हम चर्चा करते हैं आज हम युवराज सिंह के बारे में.

समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस , हमारे फेसबुक पेज को  लाइक कर हमारे साथ जुड़े। 



3 अगस्त को ग्लोबल टी-20 कनाडा 2019 में टोरंटो नेशनल के कप्तान युवराज सिंह ने तहलका मचाते हुए 22 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे, वहीं युवराज सिंह ने गेंदबाजी में 1 विकेट चटकाए तो फील्डिंग करते हुए 2 लाजवाब कैच भी लपकने में कामयाब रहे, वहीं दूसरी तरफ ब्रैंपटन वॉल्व्स के लिए शाहिद अफरीदी सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए और 1 विकेट भी चटकाने में कामयाब रहे, वहीं हम आपको बता दें, की टोरंटो नेशनल और ब्रैंपटन वॉल्व्स के बीच खेले गए इस मैच में 29 छक्के लगे।




ब्रैंपटन वॉल्व्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्ज मुंसे के 66 रन और बाबर हयात के 48 रनों की पारी के बदोलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 222 रन बनाने में कामयाब रही, जवाब में पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करते हुए टोरंटो नेशनल की टीम ने कप्तान युवराज सिंह के आतिशी 51 रन और ब्रेंडन मैकुलम के 36 रनों की पारी के बदोलत 20 ओवरों में 7 विकेट गवांकर 211 रन बना पाई और ब्रैंपटन वॉल्व्स की टीम ने इस मैच को 11 रनों से जीत लिया।




आपकी इस समाचार पर क्या राय है,  हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।