पूरे जम्मू और श्रीनगर में लगाई गई धारा 144 कुछ बड़ा होने का अंदेशा!




नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है भारत आइडिया के इस  नए संस्करण के समाचार लेख में। भारत आइडिया के पाठकों आज इस लेख में हम बात करेंगे जम्मू और श्रीनगर की जहां पर धारा 144 लगा दी गई है.

समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस , हमारे फेसबुक पेज को  लाइक कर हमारे साथ जुड़े। 



श्रीनगर में आधी रात से धारा 144 लगाकर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं, जो अगले आदेश तक जारी रहेंगे। इसके तहत जनता का कोई मूवमेंट नहीं होगा और सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, "कैसी विडंबना है कि हमारे जैसे चुने हुए प्रतिनिधि जो शांति के लिए लड़े, वे नज़रबंद हैं।"




जम्मू की ज़िलाधिकारी सुषमा चौहान ने बताया है कि ज़िले में सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लगाई जाएगी। वहीं, जम्मू यूनिवर्सिटी ने 5 अगस्त 2019 को आयोजित होने वाली सभी अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है और नई तारीखों की घोषणा बाद में होगी। इससे पहले श्रीनगर में धारा 144 लगी थी।




आपकी इस समाचार पर क्या राय है,  हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।