बीसीसीआई ने युवराज को वादा कर के नहीं दिया बिदाई मैच का मौका, युवराज ने बताई योयो कि आपबीती ।




युवराज सिंह ने कहा है कि बीसीसीआई ने 'यो-यो' फिटनेस टेस्ट में फेल रहने पर उन्हें फेयरवेल मैच देने का वादा किया था। उन्होंने बताया, "मैंने कहा, मुझे रिटायरमेंट मैच नहीं चाहिए, यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाया तो चुपचाप घर चला जाऊंगा।" उन्होंने आगे कहा, "यो-यो टेस्ट मैंने पास किया और इसके बाद चीज़ें मेरे हाथ में नहीं थी।"
ने