बिहार: 2020 विधानसभा चुनावों में अगर बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी तो ये बन सकते हैं अगले CM.




हाल ही में सिंह ने नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) प्रमुख व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को इफ्तार पार्टी का आयोजन करने को लेकर निशाने पर लिया था. ऐसे में अगर अगले साल विधानसभा चुनाव में एनडीए में सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को आती हैं तो संभवत: बीजेपी मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी ठोक सकती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ गृह मंत्री अमित शाह के करीबी गिरिराज सिंह का नाम आगे कर सकती है. बता दें कि गिरिराज सिंह ने 30 मई को कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली और शुक्रवार को नए मंत्रिमंडल में मंत्रालयों के हुए बंटवारे में उन्हें पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया था. गिरिराज सिंह ने बेगूसराय लोकसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार को 4 लाख से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था.