पश्चिमी दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 2 मास्टरमाइंड समेत 65 गिरफ्तार।

पश्चिमी दिल्ली की साइबर सेल ने हरिनगर इलाके में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। पुलिस ने कॉल सेंटर से 65 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी खुद को यूएस कस्टम और एफबीआई का अधिकारी बताकर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस ने सेंटर से 58 कम्प्यूटर, दो लैपटॉप, एक इंटरनेट राउटर, 11 मोबाइल फोन, चैटिंग स्क्रीप्ट, इंटरनेट कॉलिंग डायलर और अमेरिकन नागरिकों का डाटा बरामद किया है।