⚫ किसान ने बिजली पैदा करने के लिए जुगाड़ से वॉटरमिल बना डाली. जिसकी तस्वीर पोस्ट करते ही वायरल होने लगी.
⚫ पूर्व क्रिकेटर वी.वी.एस. लक्ष्मण ने ट्विटर पर कर्नाटक के किसान सिद्दप्पा की तस्वीर शेयर की है, जिन्होंने 'बिजली पैदा करने के लिए अपने घर के पास एक वॉटर मिल डिज़ाइन की है।
⚫ लक्ष्मण ने तस्वीर के साथ लिखा,उन्होंने (किसान) निर्माण पर महज़ ₹5,000 खर्च किए और नहर में पानी बहने पर उन्हें मिल से 150 वॉट बिजली मिलती है।
कैसी है लोगो की प्रतिक्रिया :
वायरल फोटो में दिखाई देता है कि किसान ने प्लास्टिक ट्यूब और लकड़ी का उपयोग करके एक वॉटरमिल बनाई है. इसे देखने से ही लगता है कि ये बेहद सस्ती, टिकाऊ है.इसे तैयार करने वाले किसान का नाम है सिदप्पा. इस वॉटरमिल की मदद से 150 वाट बिजली पैदा की जा सकती है.खबर के मुताबिक, सिदप्पा ने ये जुगाड़ लगाना तब शुरू किया जब हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने उसे बिजली की आपूर्ति के लिए मना कर दिया था.
लोगों को सिदप्पा का ये प्रयास काफी पसंद आ रहा है. उन्होंने ट्विटर पर तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं. वे किसान के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
ऐसी तमाम खबर पढ़ने और वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे पेज को अभी लाइक करे,कृपया पेज लाईक जरुर करे :-
आपकी इस समाचार पर क्या राय है, हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।