मुख्य बिंदु :-
तेजप्रताप यादव का दावा बिहार के असली लालू वही है :-
तेजप्रताप आरजेडी की रैली में पूरे फार्म में दिखे :-
तेजप्रताप के कार्यकर्ताओ पर भरके जगदानन्द सिंह :-
ऐसी तमाम खबर पढ़ने के लिए हमारे एप्प को अभी इनस्टॉल करे
इस खबर को यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे।
फेसबुक पर अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लिखे करे।
- तेजप्रताप यादव का दावा बिहार के असली लालू वही है.
- पार्टी की कमान अभी तेजश्वी यादव के हाथों में है.
- तेजप्रताप ने तेजश्वी यादव को कहा घबराओ मत तुम भी असली लालू हो.
- तेजप्रताप ने तेजश्वी के लिए खून का एक-एक कतरा बहाने की बात कही.
- तेजप्रताप ने अपने विरोधियों को भी ललकारा और उन्हें खुली चुनौती दी गिरफ्तार करने के लिए.
- तेजप्रताप ने सिर्फ अपने पापा लालू यादव और जगदानन्द अंकल से डरने की बात कही.
- तेजप्रताप के समर्थकों पर भड़के जगदानन्द बाबू.
तेजप्रताप यादव का दावा बिहार के असली लालू वही है :-
राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की गैरहाजिरी में भले ही पार्टी की कमान तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) के हाथों में है, पार्टी भले ही तेजस्वी को अपना भावी मुख्यमंत्री मान रही हो, लेकिन तेजप्रताप यादव का दावा है कि बिहार का असली लालू वही हैं. तेजप्रताप ने आरजेडी की पटना में हुई रैली में यह कहकर सबको हैरत में डाल दिया. खुद तेजस्वी भी एक पल के लिए सन्न रह गए थे, तभी तेजप्रताप ने छोटे भाई की ओर देखते हुए कहा कि अर्जुन आप घबराओ मत. आप भी असली लालू हैं. मैं कोई आपका मजाक नहीं उड़ा रहा, आपके लिए तो हम खून का एक-एक कतरा बहा देंगे.
तेजप्रताप आरजेडी की रैली में पूरे फार्म में दिखे :-
तेजप्रताप आरजेडी की रैली में पूरे फार्म में दिखे. तेजप्रताप यादव ने सबसे पहले तो अपने विरोधियों को ललकारा. उन्होंने कहा, 'जो लोग हमारे अर्जुन और मुझे जेल भेजने की तैयारी कर रहे हैं, अगर वो माई के लाल हैं तो हम दोनों भाइयों को गिरफ्तार करके दिखाएं. हम तो डंके की चोट पर रथ पर चढ़ेंगे और खुद तेजस्वी के रथ का सारथी भी बनेंगे. इसके बाद तेजप्रताप ने बताया कि वो आखिर किन दो लोगों से डरते हैं. तेजप्रताप अपने पापा लालू यादव से बहुत डरते हैं और उनका बहुत सम्मान भी करते हैं. उसके बाद तेजप्रताप को अपने जगदानन्द अंकल के अनुशासन से बहुत डर लगता है.
तेजप्रताप के कार्यकर्ताओ पर भरके जगदानन्द सिंह :-
आरजेडी की कमान जब से जगदानन्द सिंह के हाथों में आई है, तब से वह पार्टी को अनुशासित करने में जुटे हैं. कुछ हद तक जगदानन्द सिंह ने पार्टी में अनुशासन लाया भी है, लेकिन आरजेडी की रैली में तेज़-तेजस्वी के समर्थकों ने पार्टी के अनुशासन की धज्जियां उड़ा दी. फिर जो जगदानन्द सिंह भड़के, उन्होंने पार्टी के समर्थकों को यहां तक कह दिया कि अगर आप इस तरह से अनुशासन तोड़ेंगे तो उन्हें मजबूरन सभा रोकनी पड़ेगी. जगदानन्द बाबू ने मंच के पास नारा लगा रहे आरजेडी समर्थकों को खूब खड़ी खोटी सुनाई. इतने पर तेजप्रताप यादव भी भड़क गए और अपने कुछ समर्थकों को मंच पर बुलाने के लिए जगदानन्द से अड़ गए. आखिरकार जगदानन्द सिंह को लालू के लाल के सामने झुकना ही पड़ा.
ऐसी तमाम खबर पढ़ने के लिए हमारे एप्प को अभी इनस्टॉल करे
इस खबर को यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे।
फेसबुक पर अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लिखे करे।
आपकी इस समाचार पर क्या राय है, हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।