नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है भारत आइडिया के इस नए संस्करण के समाचार लेख में। भारत आइडिया के पाठकों आज इस लेख में हम बात करेंगे यह सरकार लंबी नहीं चल पाएगी: हरियाणा में जेजेपी-बीजेपी के गठबंधन पर दीपेंद्र हुड्डा.
समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस , हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर हमारे साथ जुड़े।
आईसीसी
हरियाणा में अंतर्विरोधों से भरी सरकार बनने जा रही है, ज़ाहिर है ऐसी सरकार लंबी नहीं चल पाएगी।— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) October 26, 2019
जो लोग जनता व जनभावना से विश्वासघात करके ये सोचते हैं कि जनता अगले चुनाव तक सब भूल जाएगी, वो ये बात समझ लें जनता अपने से किए गये विश्वासघात का हिसाब समय पर पूरा करेगी।