दिवंगत वकील राम जेठमलानी ने लड़े थे कौन-कौनसे महत्वपूर्ण केस?




दिवंगत वकील राम जेठमलानी ने कई हाईप्रोफाइल केस लड़े थे, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के हत्यारों के केस भी शामिल हैं। जेठमलानी सोहराबुद्दीन मर्डर केस में अमित शाह के लिए लड़े थे और जेसिका लाल मर्डर केस में उन्होंने मनू शर्मा का पक्ष रखा। उन्होंने 2जी घोटाला केस में डीएमके नेता कनिमोझी का केस लड़ा था।

समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस , हमारे फेसबुक पेज को  लाइक कर हमारे साथ जुड़े। 




आपकी इस समाचार पर क्या राय है,  हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।