साध्वी प्रज्ञा ने बीते बुधवार काजी के घर पहुंच दी इद की बधाई, और दिया ये बरा बयान ?




मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर बुधवार शाम ईद की बधाई देने शहर काजी के घर पहुंच गईं. सांसद बनने के बाद ये पहला मौका था जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मुसलमानों के बीच पहुंचीं.




मौका ईद के पवित्र त्योहार का था. लिहाज़ा साध्वी अपने साथ मिठाई का डिब्बा लेकर भोपाल के शहर काजी सैय्यद मुश्ताक अली नदवी के घर पहुंचीं और ईद की मुबारकबाद दी. शहर काजी का इस्तकबाल करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने परिवार के बच्चों का भी मुह मीठा कराया और उनसे बातचीत की.




इसके बाद परिवार की महिलाओं से भी साध्वी ने मुलाकात की. करीब 20 मिनट तक साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर शहर काजी के घर पर रहीं. इस दौरान 'आजतक' से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि चुनाव से पहले उनके बारे में विपक्षी राजनैतिक दलों द्वारा जो दुष्प्रचार किया गया, उसे जनता ने नकार दिया है और अब पीएम मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हासिल करने के लिए ही वो यहां आई हैं.