चुनाव आयोग ने मानी सनी देओल की ये मांग, अब इस नाम से जाने जायेंगे।





पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा के टिकट पर नए सांसद बने अभिनेता सनी देयोल को चुनाव आयोग से बड़ी राहत मिली है। दरअसल 29 अप्रैल 2019 को भरे चुनावी हलफनामे के वक्त सनी देओल ने खुद अपना असली नाम लिखा था। हालांकि प्रचार के वक्त उन्होंने अपना फिल्मी नाम ही इस्तेमाल किया था। अब चुनाव आयोग को भी अजय सिंह धर्मेंद्र देओल का फिल्मी नाम सनी देओल पसंद आ गया है।



दरअसल भारतीय चुनाव आयोग ने 17वीं लोक सभा के सभी नवनिर्वाचित 542 सदस्यों के निर्वाचन संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें भाजपा के सांसद का नाम अजय सिंह धर्मेंद्र देओल की बजाय सनी देओल प्रकाशित है। 29 अप्रैल 2019 को भरे चुनावी हलफनामे के वक्त सनी देओल ने खुद अपना असली नाम लिखा था। मुंबई के अंधेरी पश्चिम विधानसभा की मतदाता सूची में सनी का नाम बतौर वोटर अजय सिंह धर्मेंद्र देओल है।


पंजाब चुनाव आयुक्त करुणा एस राजू ने बताया कि निर्वाचन संचालन नियम, 1961 की नियम संख्या 8 (2) के तहत रिटर्निंग अफसर को नाम बदलने का अधिकार है। अजय सिंह देओल और भाजपा की मांग पर गुरदासपुर लोकसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उम्मीदवारों की फाइनल सूची में उनका नाम बदलकर सनी देओल कर दिया गया था। इसी वजह से नोटिफिकेशन में भी सनी देओल प्रकाशित हुआ है। इसमें कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आएगी।