भारत ने ऑस्ट्रलिया से जीता वर्ल्डकप का अपना दूसरा मैच, लगी रिकॉर्डों की झरिया ।




भारत के 353 रनों के लक्ष्य को पार करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 50 ओवर खेलकर केवल 316 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 316 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ये मुक़ाबला 36 रनों से हार गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने सबसे अधिक 69 रन बनाए। जबकि डेविड वॉर्नर के बल्ले से 56 रन आए। वहीं एलेक्स कैरी ने 55 और उस्मान ख्वाजा ने 42 रनों का योगदान दिया।वर्ल्ड कप 2019 के 14वें मैच में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर भारत 4 पॉइंट्स और 0.53 के नेट रन रेट के साथ पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर आ गया है। जबकि इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम एक स्थान नीचे फिसल कर चौथे पायदान पर आ गई है।




जो रेकॉर्ड्स बने वो कुछ इस प्रकार है ।
1. इस मैच में 20 रन पूरे करते ही रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं।


2. भारत ने इस मैच में 352/5 का स्कोर बनाया। वर्ल्ड कप में ये भारत का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके पहले भारत ने 413/5, 373/6, 370/4 का स्कोर बनाया था।





3. वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में भारतीय टीम पहले स्थान पर आ गई है। शिखर धवन के शतक लगाते ही भारत ने ये मुकाम हासिल कर लिया। भारत वर्ल्ड कप में कुल 27 शतक लगा चुका है।

4. शिखर धवन ने इस मैच में 117 रनों की पारी खेल कर शतक लगाया। ये उनके वनडे करियर का 17वां और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा शतक रहा।

5. रोहित-धवन की सलामी जोड़ी 100 या उससे अधिक रनों की साझेदारी करने के मामले में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। 103 पारियों में रोहित-धवन की जोड़ी 16 बार शतकीय साझेदारी निभा चुकी है।